वैसे तो हमारे देश के प्रधानमंत्री ने बहुत सी योजनाओ का शुभ आरम्भ किया हुआ है। इन सब योजनाओ में प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना भी एक महत्वपूर्ण स्कीम है जो नरेंद्र मोदी जी द्वारा प्रदान एक बहुत ही महत्त्वाकांक्षी योजना है।
उज्ज्वला योजना में भारत सरकार आपको एलपीजी कनेक्शन देती है। इस योजना के अनुसार एलपीजी कनेक्शन केवल उन महिलाओ को दिया जाता था जो गरीबी रेखा से नीचे के परिवारों में रहती थी, परन्तु अब इस योजना में सभी राशन कार्ड वालों को मुफ्त में एलपीजी कनेक्शन दिया जाएगा।
इस योजना के तहत भारत सरकार 2020 तक देश में 10 करोड़ से अधिक BPL और गरीब परिवारों को फ्री में एलपीजी कनेक्शन उपलब्ध कराएगी। वर्तमान वित्तीय वर्ष में (2018-19) तक देश भर में 6 करोड़ BPL परिवारों को एलपीजी कनेक्शन दिए जा चुके हैं।
क्या है इस योजना का मुख्य उद्देशय?
इस योजना का उद्देश्य पूरे देश को स्वच्छ ईंधन प्रदान करना है जो की एलपीजी से ही संभव है। इस योजना से देश की महिलाओं के सशक्तिकरण को बढ़ावा बढ़ेगा और महिलाओं को स्वस्थ जीवन प्रदान होगा.
आने वाले समय में इसका लाभ आप अपने आस पास के पर्यावरण में भी देख सकते है। इसके कारण अशुद्ध ईंधन का उपयोग कम होगा और शुद्ध ईंधन के कारण प्रदुषण कम होगा। जो की बिमारियों से हमे बचाएंगे।
उपलों और अन्य अशुद्ध जीवांशों के धुएं से जो बीमारियां भोजन में आती है , उज्जवला योजना से हमे इन सब से छुटकारा मिलेगा।
प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना का फॉर्म कैसे करें?
इस योजना का लाभ लेना ज्यादा मुश्किल नहीं है। जो भी उम्मीदवार इसका लाभ लेना चाहते हैं वे उज्ज्वला योजना का आवेदन फॉर्म भरकर अपने नजदीक स्थापित LPG केंद्र में जमा करा सकते है।
यहां डाउनलोड करे आवेदन पत्र :-
Download Pradhan Mantri Ujjwala Yojana Form
इस योजना के फॉर्म आप किसी भी LPG एजेंसी से प्राप्त कर सकते है और या फिर ऑनलाइन डाउनलोड भी कर सकते है। ये 2 पेजेज के अप्लाई फॉर्म में आपसे सभी जानकारी जैसे कि आपका नाम, घर का पता, आधार कार्ड नंबर, जन धन के अनुसार बैंक खाता संख्या आदि भरवाया जायेगा।
योजना के अंतर्गत आपको निम्न दस्तावेजों की आवश्यकता होगी
पंचायत अधिकारी या नगर पालिका अध्यक्ष द्वारा अधिकृत
BPL प्रमाणपत्र(BPL certificates),
BPL राशन कार्ड(BPL ration cards),
एक फोटो ID( Photo ID)
आधार कार्ड या (Aadhar card)
मतदाता पहचान पत्र(Voter ID)
एक पासपोर्ट साइज फोटो(Passport size photo)
ड्राइविंग लाइसेंस(Driving license)
लीज करार(Lease agreement)
टेलीफोन(Telephone),
बिजली या पानी का बिल(Electricity, water bill)
पासपोर्ट की प्रति(Copy of passport)
राजपत्रित अधिकारी द्वारा सत्यापित स्व-घोषणा पत्र(Self declaration verified by gazetted officer Letter)
राशन कार्ड(Ration card)
फ्लैट आवंटन / कब्ज़ा पत्र(Flat allocation)
आवास पंजीकरण दस्तावेज(Possession letter)
LIC पालिसी, बैंक / क्रेडिट कार्ड स्टेटमेंट(LIC policy credit card statement)
योजना के लिए निर्देश (पात्रता)
जो लोग इस योजना का लाभ लेना चाहते है, उनको पहले कुछ आवशयक निर्देशों का पालन करना होगा। जो भी आवेदक इन निर्देशों को पूरा नहीं कर पायेगा उन्हें गैस कनेक्शन नहीं मिलेगा.
पात्रता के मुख्य बिंदु।
आवेदक की सभी जानकारी को SECC – 2011 डेटा के साथ मिलाया जाएगा
जो महिला इस योजना का लाभ लेना चाहती है उसकी उम्र 18 साल से काम नहीं होनी चाहिए
आवेदक एक BPL परिवार की महिला ही होनी चाहिए,
जो भी परिवार इस योजना से जुड़ना चाहता है उस घर में पहले से LPG connection नहीं होना चाहिए।
परिवार के पास BPL प्रमाण पत्र या BPL राशन कार्ड का होना चाहिए।
तेल व्यापार कम्पनियां इस योजना में जुड़े सभी ग्रामीण लोगो की जानकारी, जिन्होंने अप्लाई किया है को SECC-2011 के डेटाबेस से मैच कर गैस कनेक्शन प्रदान करेंगे।
योजना का बजट
शुरुआत में सरकार ने इस योजना के लिए कुल 8000 करोड़ रू का बजट पास किया था जो 3 साल के लिए था। लेकिन बाद मे इस बढाकर 12800 करोड़ रूपये कर दिया गया, और 3 करोड़ नए परिवारों को इसमें शामिल किया गया।
वित्तीय सहायता
इस योजना के अंतर्गत भारत सरकार प्रत्येक परिवार को जो की BPL है 1600 रूपए की आर्थिक सहायता प्रदान करती है जो की गैस कनेक्शन के लिए होगी।
इस रूल के तहत सरकार BPL परिवारों को स्टोव और सिलिंडर भरवाने के खर्च को अदा करने के लिए किस्तों की सुविधा देती है।
यह योजना का लाभ वित्त वर्ष (2016-2017) से 2019-20 तक 4 वर्ष के लिए प्रदान जायेगी। जिसके तहत सभी ग्रामीण और शहरों में रह रहे गरीब परिवारों को फ्री में LPG गैस connection उपलब्ध करना है।
Related Articles
- क्या है प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना और कैसे करे अप्लाई – Download PDF File
- क्या है बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ स्कीम बेनिफिट्स और कैसे भरे आवेदन
- क्या है आयुष्मान भारत योजना, कैसे ले सकते है इस योजना से लाभ?
- कैसे करे प्रधानमंत्री जन धन योजना में अप्लाई और कैसे ले लाभ?
- क्या है प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना कैसे ले लाभ इस स्कीम का?
- क्या है प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना कैसे ले लाभ इस स्कीम का?
- क्या है प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना कैसे ले लाभ इस स्कीम का?
- क्या है प्रधानमंत्री किसान कर्ज माफी योजना कैसे ले लाभ इस स्कीम का?
- प्रधानमंत्री श्रम योगी मानधन पेंशन योजना की जानकारी और कैसे करे अप्लाई
- प्रधान मंत्री आवास योजना की पूरी जानकारी और कैसे करे अप्लाई।