प्यारे साथियों जिंदगी में कहीं ना कहीं आप लोगों को पैसों की जरूरत पड़ ही जाती है। और जब एक गरीब व्यक्ति के पास पैसा ना हो तो वो क्या करे?
आज कल के नौजवान अपनी लाइफ में इस बात पर ज्यादा गौर फरमाते है की खाओ पियो और मौज करो। वो अपने आने वाले कल के बारे में नहीं सोचते और पैसों की बर्बादी करते है, परन्तु आने वाले कल में जब उनको पेसो की जरूरत पड़ती है तो बहुत देर हो जाती है।
इसलिए हमारे देश के प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी ने सभी गरीब लोगो के लिए “जन धन योजना” का एक अनमोल उपहार पेश किया है। प्रधानमंत्री द्वारा प्रदान ये जन धन योजना गरीबी के लिए किसी वरदान से कम नहीं है।
इस योजना को बनाने का मुख्या उद्देश्य ये है की इससे उनमें बचत करने की भावना का विकास होगा और साथ में उनमें भविष्य को सुरक्षित बनाने के लिए भाव भी जागेगा। जन धन योजना जो की केंद्र सरकार का बड़ा उपहार है, इससे देश की नीव मजबूत होगी। जरूरत पड़ने पर हम इन पैसों का प्रयोग कर सकते है जो हमारी बहुत सी चिंताओं को दूर करेगा।
हमारी भविष्य के लिए समझदारी इसी में होती है कि थोडा-थोडा पैसा बचाकर बैंक में जमा करवाए और प्रधानमंत्री जन धन योजना से अच्छा गरीब जनता के लिए कोई दूसरा अवसर है भी नहीं। इस योजना का एक और फ़ायदा ये है की जिन देशवासियों का बैंक अकाउंट नहीं है जो जीरो बैलेंस के साथ बैंक अकाउंट खुलवा सकते है।
आइये जानते है प्रधानमंत्री जन धन योजना के लाभ
जीवन बीमा सुविधा : इस योजना के अंतर्गत खुलने वाले खाता धारको को तीस हज़ार (30000) रुपये का बीमा दिया जाता है | किसी भी आपत्ति की स्थिती में ये राशि बड़ा कर 1 लाख तक कर दी जाएगी।
ऋण सुविधा: जन धन योजना के तहत खाता धारक को छह महीने के बाद बैंक से 5000 रुपये तक का ऋण लेने की अनुमति हो जायगी| ये रकम कुछ लोगो के लिए बेशक कम हो परन्तु यह योजना गरीबों के लिए बनाई गई हैं|
मोबाइल बैंकिंग सुविधा: ज्यादा तर बैंक स्मार्ट फोन से बैंक अकाउंट को एक्सेस करने की सुविधा देते हैं जिसे नेट बैंकिंग कहा जाता हैं , परन्तु प्रधानमंत्री जन धन योजना के खातों को आप अपने सामान्य मोबाइल फोन से भी डील कर सकते है। जिसके ज़रिये आपको पूरी जानकारी अपने मोबाइल पर प्राप्त होगी |
रुपये कार्ड सुविधा (RuPay Card): इस स्कीम में आपको रुपये कार्ड (RuPay Card) एटीएम दिया जायेगा, जिसके जरिये आप कहीं भी और किसी भी बैंक में इसका प्रयोग कर सकते है।
ज़ीरो बैलेंस सुविधा : अक्सर बैंक खाता खोलने के लिए आपसे कुछ न कुछ राशि की मांग करते है, पर प्रधानमंत्री जन धन योजना में जरूरी नहीं हैं | यहां शुन्य स्तर पर भी खाते खुल सकते हैं |जिन्हें जीरो बैलेंस सुविधा कहा जाता हैं |
इसके तहत हर एक परिवार का एक बैंक खाता खोला जायेगा और साथी ही 1 लाख का बीमा दिया जायेगा |
यह ज्यादा तर ग्रामीण क्षेत्रों को ध्यान में रखकर बनाई गई हैं
लोगो के अंदर बचत की भावना जगाने के लिए ये एक महतवपूर्ण कदम है।
इस योजना के अनुसार गरीबों को साहूकारों के झमेले में नहीं फसना होगा और गरीब सीधे बैंक से जुड़ेंगे |
वो सीधे बैंक से पैसा लेंगे और बैंक से ही लोन लेंगे।
कैसे खोले जन धन योजना के तहत खाता
नागरिकता : आप भारत देश के नागरिक होने चाहिए
न्यूनतम आयु : आपकी आयु 10 वर्ष से ऊपर होनी चाहिए
सत्यापित प्रमाण पत्र : सभी दस्तावेज सत्यापित होने चाहिए
खाता स्तानांतरण : आप किसी भी बैंक में ये अकाउंट खुलवा सकते है।
Related Articles
- क्या है प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना और कैसे करे अप्लाई – Download PDF File
- क्या है बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ स्कीम बेनिफिट्स और कैसे भरे आवेदन
- क्या है आयुष्मान भारत योजना, कैसे ले सकते है इस योजना से लाभ?
- कैसे करे प्रधानमंत्री जन धन योजना में अप्लाई और कैसे ले लाभ?
- क्या है प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना कैसे ले लाभ इस स्कीम का?
- क्या है प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना कैसे ले लाभ इस स्कीम का?
- क्या है प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना कैसे ले लाभ इस स्कीम का?
- क्या है प्रधानमंत्री किसान कर्ज माफी योजना कैसे ले लाभ इस स्कीम का?
- प्रधानमंत्री श्रम योगी मानधन पेंशन योजना की जानकारी और कैसे करे अप्लाई
- प्रधान मंत्री आवास योजना की पूरी जानकारी और कैसे करे अप्लाई।